Surprise Me!

Delhi Police Lockdown में बिजी है वही चोरो की चाँदी हुई है | Crime Folder | Delhi | Hamwatan TV

2020-04-05 1 Dailymotion

दिल्ली में एक तरफ तो कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में ही नही देश मे लॉक डाउन है जहाँ दिल्ली पुलिस लॉक डाउन में बिजी है वही चोरो की चाँदी हुई है चोर बाइको पर हाथ साफ कर रहे है कियोकि चोरों को भी पता है कि पुलिस का सारा धियान कोरोना से बचने और लोगो को घरों में रखने में लगी हुई है । जिसका फायदा चोरों को मिल रहा है । <br /> 1 अप्रैल को आर के पुरम सेक्टर-3 की रेड लाइट पर पेट्रोलिग कर रही थी। 8,30 बजे करीब पुलिस को कुछ बाइक बालो पर शक हुआ तो एक बाइक को रोका गया ,तो आरोपी चोरी की बाइक छोड़ कर भागने की कोशिस करने लगा तभी R K पुरम के SHO राजेश शर्मा की मुजोदगी में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, <br />और हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल, और कॉन्स्टेबल परवीन कुमार,,, इन सभी ने बाइक चोर को पकड़ लिया और जब गाड़ी के पेपर मांगे तो बाइक का एक भी पेपर नही था तो पुलिस ने जब आरोप विजय कुमार से सकती से पूछताछ की तो इस ने बताया कि इस के पास 5 बाइक है जो चोरी की है और इन पांचों बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इन पांचों बाइक की शिकायत पहले ही अलग अलग थानों में दर्ज है । बाइको के साथ एक इसका साथी ही पुलिस के हाथ लगा। ACP, सतीश कैन ने बताया की चोरी की गई बाइक बरामद तो कर ली गई है पर पुलिस अभी और भी शक है कि और भी चोरियों में इन लोगो का हाथ हो सकता है इस लिए और <br />जानकारी में लगी है पुलिस कि इन लोगो के संपर्क में और कितने लोग है ,

Buy Now on CodeCanyon